SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi PDF Download: Staff Selection Commission यानी कर्मचारी चयन आयोग ने Multi-Tasking Staff Bharti / SSC MTS 2021 notification जारी कर दिया है| जो भी बेरोजगार है रो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए SSC MTS Exam काफी महतवपूर्ण बन जाता है| सही तरह से सिलेबस की मदद से रणनीति बनाकर अभ्यार्थी तैयारी करे तो उसे अवश्य ही सफलता मिलेगी| इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवारों के साथ SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi जानकारी साझा की गई है| साथ ही आप SSC MTS Exam से जुडी अन्य जानकारी भी जान पाएंगे, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें| इस पोस्ट के अंत में Syllabus PDF Download करने का विकल्प भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप SSC MTS Syllabus 2022 PDF Download कर अपनी डिवाइस में सेव कर सकते हैं| जिसके बाद आप एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में कभी भी बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं|
SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi
जैसा की आपको बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS Notification 2021 जारी कर दिया गया है| आप ssc official website – ssc.nic.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं| 22 मार्च 2022 से उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है| 30 अप्रैल 2022 को आवेदन करने की अंतिम तिथि है| यह परीक्षा 2 टेयर में ली जाती है| पहले टेयर की परीक्षा की तिथि 22 जून 2022 निर्धारित की गई| फ़िलहाल दूसरे टेयर की परीक्षा की दिनांक तय नहीं की गई है|
Important Dates
-ऑनलाइन आवेदन शुरू- 22-03-2022 से
-ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 30-04-2022
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 02-05-2022
-ऑफ़लाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 03-05-2022
-चालान के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04-05-2022
-आवेदन फॉर्म में सुधार व ऑनलाइन पेमेंट करेक्शन करने की अंतिम तिथि – 05-05-2022 से 09-05-2022
SSC MTS Exam Age Limit, Exam Pattern, Syllabus in Hindi
कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्र SSC MTS Exam 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है| यह परीक्षा, 2 टेयर में आयोजित की जाएगी| पहले टेयर में पेपर 1 लिखित परीक्षा होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे| वहीँ दूसरे टेयर में पेपर 2 लिया जाएगा, जोकि एक Descriptive exam होगा| इसमें उम्मीदवार को छोटा निबंध/ एक पत्र लिखना होगा|
SSC MTS Exam Pattern for Paper-I & Paper-II
SSC MTS Paper-I Exam में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे| यानी इन चारों सेक्शन को मिलकर आपको कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई है| हर सही प्रश्न का 1 नंबर दिया जाएगा| पेपर 2 एक Descriptive exam होगा| इसमें छोटा निबंध/ एक पत्र लिखना होगा| संविधान की 8वीं अनुसूची के अनुसार आप अंग्रेजी या किसी भी भाषा में भाषा में लघु निबंध / पत्र लिख सकते हैं| यह प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा, जिसे लिखने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाएगा|
SSC MTS Reasoning, Math, English Syllabus 2022 in Hindi
English Language (इंग्लिश लैंग्वेज)
–Spot the error
–Fill in the blanks
–Synonyms
–Antonyms
–Spelling/detecting mis-spelt words
–Idioms & Phrases
–One word substitution
–Improvement of sentences
–Comprehension Passage
General Intelligence & Reasoning Topics (रीजनिंग)
-समानताएं और अंतर
-स्पेस विज्युलाइज़ेशन
-समस्या का समाधान
-विश्लेषण
-निर्णय
-डिसीजन मेकिंग
-विजुअल मेमोरी
-ऑब्जर्वेशन
-रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट
-नॉन-वर्बल सीरीज
-फिगर क्लासिफिकेशन
-एनालिटिकल
-फंक्शन्स आदि
एसएससी एमटीएस 2022 सिलेबस हिंदी में
Numerical Aptitude (न्यूमेरिकल एबिलिटी)
-प्रतिशत
-अनुपात और समानुपात
-लाभ और हानि
-समय और दूरी
-समय और कार्य
-व्यय
-साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
-छूट
-संख्या प्रणाली
-अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
-अंकगणितीय संचालन
-दशमलव और अंश
-संख्याओं के बीच संबंध
-टेबल्स और रेखांकन का मौलिक उपयोग क्षेत्रीमिति
General Awareness (जनरल अवेयरनेस)
-भारतीय संविधान
-बुकर और राष्ट्रीय पुरस्कार
-पुरस्कार-विजेता
-पुस्तकें
-पुरस्कार और सम्मान
-इतिहास
-संस्कृति
-विज्ञान
-आविष्कार और खोज
-वित्तीय और आर्थिक समाचार
SSC MTS Exam Paper-I, Descriptive Paper (Paper II) Syllabus Download PDF- Click Here To Download PDF