Shane Warne Facts / GK in Hindi: क्रिकेटर शेन वार्न से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य / सामान्य ज्ञान

Shane Warne Facts / GK / General Knowledge in Hindi: क्रिकेटर शेन वार्न, जिनकी लेग स्पिन गेंदों ने बल्लेबाजों को काफी पारेषण किया था। उन्होंने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदों से अपना शिकार बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे व टी-20 तीनों फोर्मेट में गेंदबाजी की है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड (Record) बनाए। क्रिकेटर शेन वार्न का नाम कई बार विवादों से भी जुड़ा, जिस वजह से उनकी काफी चर्चा हुई। क्रिकेटर शेन वार्न ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कितने विकेट लिए। शेन वार्न की मृत्यु कैसे हुई, आइए उनसे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य / सामान्य ज्ञान के बारे में जानते हैं, जोकि प्रतियोगी परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

Shane Warne Facts / General Knowledge One Liner in Hindi

-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शेन कीथ वॉर्न क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।

-शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। वहीं 4 वर्ष 2022 को हार्ट् अटैक आने से अचानक उनकी मृत्यु हो हो गई। महज 52 वर्ष की उम्र में शेन वार्न का निधन हो गया था।

-1992 में वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

-टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 700 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज थे। उनके बाद इस आंकड़े को श्रीलंका के मुथिया मुरलीधरन से हासिल किया था। इन दोनों गेंदबाज के अलावा कोई भी अब तक 700 से जायदा विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल नहीं कर पाया है।

-टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 708 विकेट लिए थे। उनके पहले मुथिया मुरलीधरन का नाम है, जो 800 विकेट लेकर पहले स्थन पर हैं।

-इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले। उनका बेस्ट रहा 71 रन देकर 8 विकेट।

-लेग स्पिनर शेन वार्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले और उनका बेस्ट 71 रन देकर आठ विकेट रहा।

-टेस्ट मैच में वे 10 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं।

-इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में उन्होंने अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी।

-टेस्ट क्रिकेट के साथ ही उनका वनडे क्रिकेट करियर भी शानदार रहा था, वॉर्न के नाम 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं।

-टेस्ट और वनडे में मिलाकर शेन वार्न ने कुल (708+293) 1001 विकेट अपने नाम किए।

-राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल खेला था, वे इस टीम के कप्तान थे। उन्होंने आईपीएल के पाल्हे ही सीजन में अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया था।

-क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद वॉर्न ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी अलग पहचान बनाई है।

-वॉर्न ने साल 1995 में सिमोन केलन से शादी की थी, लेकिन 10 साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों साल 2005 में अलग हो गए थे।

-ब्रिटिश अदाकारा लिज हर्ले व लॉन्जरी ब्रा टायकून मिशेल मोन समेत कई लड़कियों के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*