SBI Yono App Registration Process in Hindi | योनो एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें | SBI Yono App Kaise Register Kare | Yono SBI Registration With Internet Banking / ATM / Account Detail |
डिजिटल समय में ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) काफी आसान हो गई है. सभी बैंक ने अपने कस्टमरों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से घर बैठे से आप बैंकों के जरूरी काम निपटा सकते हैं. सभी बैंकों से ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अपने ख़ास App लॉन्च किए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक एसबीआई (SBI Bank) ने भी कस्टमरों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देने के लिए Yono App तैयार किया है. जिनका खाता SBI Bank में है वे Yono SBI App का उपयोग कर आसानी से बैंक सम्बंधित कार्य घर बैठे कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Yono SBI के लिए रजिस्टर कैसे कर सकते हैं।
SBI Yono App Registration Process in Hindi | Download App
यदि आपका खाता एसबीआई बैंक में है और आप Online Banking का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI Yono App Download करना होगा. आप Google Play Store से आसानी से इस App को डाउनलोड कर सकते हैं. App को डाउनलोड कर लेने के बाद आप Registration Process को तीन तरीकों से पूरा कर सकते हैं. आप Internet Banking, ATM Card, Account Details के माध्यम से अपनी Registration Process को पूरा कर सकते हैं. आइए एक-एक कर इन तीनों SBI Yono Registration Process के बारे में जानते हैं.
SBI YONO Registration with Internet Banking
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Yono App को खोलें.
- Yono App खुलने के बाद आपको Existing Customer पर टैप करना है.
- यहां आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग की User ID और Password दर्ज करना होगा.
- ध्यान पूर्वक User ID और Password दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Terms & Condition को Agree कर आगे बढ़े.
- अब आपको 6 अंकों का MPIN डालकर कंफर्म करना होगा. यह MPIN आपको याद रखना है, क्योंकि आगे जब आप Yono App की सेवा का इस्तेमाल करेंगे तो यह MPIN दर्ज करना होगा. इसलिए इसे याद रखें या कहीं नोट करके रख लें.
- अब आपके एसबीआई अकाउंट (SBI Account) से जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा है, उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें और आगे बढ़े.
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको Congratulation का मैसेज आएगा, जिसके बाद आप Ok पर क्लिक कर दें.
- इस तरह से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आपका SBI Yono Registration हो जाएगा.
SBI YONO registration with ATM card
- यदि आप SBI ATM Card के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले SBI Yono App को खोलें.
- एटीएम के माध्यम से रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करें.
- यहां आप Existing Customer पर टेप करें.
- इसके बाद आपसे Account Details पूछी जाएगी, जहां आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- आपने अपने SBI Account में जिस मोबाइल नंबर को जोड़ा हुआ है, उस पर आपको OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज कर दें और Next बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अपना IFSC Code व बैंक संबंधित अन्य जानकारी देख पाएंगे.
- आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे ‘View’, ‘Limited’, ‘Full’, यहां आपको ‘Full’ पर क्लिक करना है.
- अब आपसे आपके ATM Card के लास्ट 6 अंकों को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आप इन्हें ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
- इसके बाद अपना User Name और Password बनाएं.
- User Name और Password बनाने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें.
- इस तरह से आपका SBI Yono Account Activate हो जाएगा.
- इसके बाद आपको 6 अंकों का MPIN जनरेट करना होगा, इसके लिए आपको Set MPIN पर क्लिक करना होगा.
- Terms & Conditions को Agree करें.
- अगली प्रक्रिया में आपको 6 अंको का MPIN दर्ज करना होगा, जो आपने बनाया है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आप दर्ज करते ही सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाएंगे.
- User Name और Password का इस्तेमाल कर आप SBI Yono App में Login करने के बाद सभी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
SBI Yono App Registration Process in Hindi
SBI YONO registration with Account Detail
- सबसे पहले आपको अपने फोन में SBI Yono App खोलना होगा.
- Existing Customer पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Register With Account Detail के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल जैसे बैंक अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
- आपने एसबीआई खाते से जिस मोबाइल नंबर को जोड़ा है, उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज कर दें.
- इसके बाद आपको Full Transaction Rights का चयन करना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आप अपना User Name और Password जनरेट करें.
- अगली Step में आपको दोबारा User Name और Password डालकर कंफर्म करना होगा, जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करते हैं आपको एक Referral Number दिया जाएगा.
- इस Referral Number को आप कहीं नोट करके रखें.
- 7 दिनों के अंदर एसबीआई बैंक जाए और उस Referral Number के माध्यम से अपने SBI Yono App को एक्टिवेट कर लें.
- जब बैंक वाले आपका Referral Number एक्टिवेट करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक एक्टिवेशन कोड आएगा.
- इस एक्टिवेशन कोड को आप SBI YONO App में डालें और इस तरह से आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.