SBI बैंक में जन धन खाता कैसे खुलवाएं? | How to Open PMJDY Account in SBI

जन धन खाता कैसे खुलवाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पात्र लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपना जन धन खाता बैंक में खुलवा लें। केंद्र सरकार गरीबों के लिए आर्थिक मदद हेतु जो भी सरकारी योजना लेकर आएगी, उसकी राशि को सरकार के द्वारा जन धन खाते में ही जमा करवाया जाएगा। इसलिएगरीब वर्ग के लोगों के लिए जनधन खाता और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कई लोग अपना जन धन खाता खुलवा चुके हैं, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपना जन धन खाता नहीं खुलवाया। वे अपना खाता खुलवाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि वे जन धन खाता कैसे खुलवाएं? हमारे द्वारा आपको बेहद ही आसान भाषा में बताया जाएगा कि कैसे आप SBI बैंक में अपने जन धन खाते को खुलवा सकते हैं।

How to Open PMJDY Account in SBI

जनधन खाता क्या है?

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि जनधन खाता क्या होता है, यह क्यों खुलवाना जरूरी है। देश के हर नागरिक के नाम पर उसका खुद का एक बैंक खाता हो, जिसमें वह अपनी बचत कर सके व आपदा के समय सरकारी योजना के माध्यम से सीधे ही आर्थिक मदद हासिल कर सके। इस उद्देश्य से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनधन खाता योजना को शुरू किया गया। यह खाता खुलवाने के बाद आप अपनी सेविंग का रुपए इस खाते में जमा कर सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार का मिनिमल बैलेन्स मेंटेन करने की जरुरत नहीं पड़ती। यानी जीरो बैलेंस होने पर भी आपका खाता निष्क्रिय या बंद नहीं किया जाता।

कौन खुलवा सकता है जनधन खाता

  • छात्र स्कॉलरशिप पाने के लिए
  • गर्भवती महिला योजना की लाभ राशि प्राप्त करने के लिए
  • दिहाड़ी मजदूर
  • हाउस वाइफ
  • बुजुर्ग व्यक्ति
  • गरीब वर्ग के लोग

जनधन खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

SBI बैंक में जन धन खाता कैसे खुलवाएं?

How to Open Jan Dhan Khata

यदि आप SBI बैंक में अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको, इसकी ब्रांच में जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। SBI के द्वारा कस्टमर सर्विस पॉइंट (SBI Customer Service Point) खोले गए हैं, जो आपको आसानी से अपने नजदीक मिल जाएगा। आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों के साथ जाएं और यहाँ 24 घंटे के अंदर आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा।

Leave a Comment