NABARD Bank General Knowledge for Bank Exams Question with answers | Banking GK Quiz

NABARD Bank GK Question in Hindi: Every year Institute of Banking Personnel Selection has conducts banking exams for different-different posts.  Clerk, IBPS PO, SO, RRB Officer Scale-I, RRB Office Assistant, RRB Officer Scale-II, and Scale-III, all these banking examination scheduled by IBPS every single year.  Quantitative Aptitude, Reasoning, Banking awareness, Computer, General Knowledge, Current Affair are the part of the Banking Exam Syllabus. For the banking job aspirants have must to cover up all the subjects and topics related to the syllabus. One of important topic comes from banking awareness and that is NABARD.

Banking Awareness Questions on NABARD

NABARD Bank GK Question: Here Scholar Cloud Team share NABARD General Knowledge Questions with Answers. We are added some new and old questions in this banking mock test. NABARD Bank GK question quiz improve your banking knowledge.

NABARD Bank GK Questions in Hindi

Question: कौन से राज्य में NABARD Bank का हैड हेडक्वार्टर खोला गया है?

A. गुजरात

B. मध्यप्रदेश

C. महाराष्ट्र

D. उत्तरप्रदेश

Answer- महाराष्ट्र

Question: कौन NABARD Bank में अपना खाता खुलवा सकता है?

A. सभी वर्ग के किसान

B. कोई भी आम आदमी

C. सभी व्यापारी

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- इनमें से कोई नहीं

Question: नाबार्ड (NABARD) का स्थापना दिवस है?

A. 12 जुलाई 1982

B. 12 मार्च 1988

C. 12 जून 1980

D. 2 जुलाई 1982

Answer- 12 जुलाई 1982

Question: CRAFICARD समिति के चेयरमैन कौन थे?

A. संजय सिंह

B. बी. शिवरमन

C. आर. के. सिंह 

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- बी. शिवरमन

Question: नाबार्ड (NABARD) बैंक को किस समिति की सिफारिश के बाद स्थापित किया गया था?

A. आरके लक्ष्मण समिति

B. बी. शिवरमन समिति

C. श्री एम. रामकृष्णय्या समिति

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- बी. शिवरमन समिति

Question: नाबार्ड (NABARD) की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?

A. 1979

B. 1982

C. 1988

D. 1972

Answer- 1982

Question: नाबार्ड (NABARD) बैंक को किस उद्देश्य से स्थापित किया गया?

A. शहरी विकास हेतु

B. व्यापार हेतु

C. शेयर बाज़ार हेतु

D. ग्रामीण विकास सहायता और गरीबी में कमी

Answer- ग्रामीण विकास सहायता और गरीबी में कमी

Question: नाबार्ड बैंक का शुरुआती फंड किसके द्वारा लगाया गया था?

A. RBI व सरकार

B. SBI व सरकार

C. RBI व SBI

D. RBI व विश्व बैंक

Answer- RBI व सरकार

Question: नाबार्ड (NABARD) बैंक को किस एक्ट के अंतर्गत स्थापित किया गया था?

A. 1981 का पार्लियामेंट, एक्ट 61

B. 1982 का पार्लियामेंट, एक्ट 63

C. 1983 का पार्लियामेंट, एक्ट 64

D. 1983 का पार्लियामेंट, एक्ट 61

Answer- 1981 का पार्लियामेंट, एक्ट 61

Question: नाबार्ड के शुरुआती फंड में RBI द्वारा कितने प्रतिशत निवेश किया गया था?

A. लगभग 23%

B. लगभग 73%

C. लगभग 27%

D. लगभग 50%

Answer- लगभग 73%

General Knowledge for Bank Exams Questions with answers

Question: कितने शुरुआती फंड के साथ नाबार्ड (NABARD) बैंक को खोला गया था?

A. 500 करोड़

B. 100 करोड़

C. 200 करोड़

D. 150 करोड़

Answer- 100 करोड़

Question: किस लोन के अंतर्गत लोन के साथ फाइनेंस ट्रेनिंग भी दी जाती है?

A. माइक्रो/स्माल क्रेडिट

B. माइक्रो फाइनेंस

C. गोल्ड लोन

D. पर्सनल लोन

Answer- माइक्रो फाइनेंस

Question: नाबार्ड (NABARD) _______ प्रकार का बैंक है?

A. स्माल फाइनेंस बैंक

B. वरचुअल बैंक

C. एपेक्स डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया

D. प्राइवेट बैंक

Answer- एपेक्स डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया

Question: नाबार्ड बैंक का पुनर्वित्त कोष किस बैंक द्वारा प्रदान किया गया था?

A. वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवेलपमेंट बैंक

B. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

C. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

D. स्विस बैंक

Answer- वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवेलपमेंट बैंक

Question: CRAFICARD समिति का गठन, नाबार्ड बैंक की समीक्षा हेतु किस बैंक द्वारा किया गया था?

A. एशियन डेवेलपमेंट बैंक

B. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)

C. बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)

D. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)

Answer- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)

Question: नाबार्ड राष्ट्र की सेवा हेतु किस प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित किया गया था?

A. नरेंद्र मोदी

B. इंदिरा गाँधी 

C. मनमोहन सिंह

D. राजीव गांधी

Answer- इंदिरा गांधी

Question: कौन से महानगर में नाबार्ड (NABARD) बैंक का मुख्यालय स्थित है?

A. मुंबई

B. नागपुर

C. औरंगाबाद

D. इंदौर

Answer- मुंबई

Question: नाबार्ड (NABARD) बैंक के प्रथम चेयरमैन कौन थे?

A. गोविंदा राजुलु चिंताला

B. नरसिंह राव

C. श्री एम. रामकृष्णय्या

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- श्री एम. रामकृष्णय्या

Question: नाबार्ड का पूरा नाम क्या है?

A. राष्ट्रीय व्यापार और ग्रामीण विकास बैंक

B. राष्ट्रीय कृषि और शहरी विकास बैंक

C. राष्ट्रीय कृषि और व्यापार विकास बैंक

D. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

Answer- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

Leave a comment