Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023: मध्यप्रदेश के युवा रजिस्ट्रेशन कर पाएं हर माह 8 हजार रुपए!

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Application Form: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना चलाई है। योजना से जुड़कर बेरोजगार युवा अपने शिक्षा क्षेत्र में ट्रेनिंग कर नौकरी हासिल कर सकते हैं। आइए आगे एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?

मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana) को शुरू करने की घोषणा की गयी है। बेरोजगार युवा योजना से जुड़ने के बाद ट्रेनिंग लेकर जॉब हासिल कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। युवा इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग समेत अन्य क्षेत्र में ट्रेनिंग ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

दिनोंदिन प्रदेश में बेरोजगारी दर बढती जा रही है। पढ़े-लिखे हुए युवा बिना नौकरी के घर में बैठे हैं। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देना है। इससे राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी। जॉब पाकर राज्य के युवा अपने परिवार का खर्च उठा पाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर पात्रता रखने वाले युवा योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना कब शुरू होगी?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा करने के बाद से ही सभी के मन में सवाल है कि यह योजना कब शुरू होगी। 1 जून 2023 से योजना के लिए अधिकारिक पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीँ 1 जुलाई 2023 से चुने हुए छात्रों की ट्रेनिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा। 

योजना का लाभ

  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Application Form ) भरकर युवा ट्रेनिंग लेकर नौकरी ले पाएंगे।
  • इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित अन्य क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर युवा नौकरी कर पाएंगे।
  • युवक-युवती की ट्रेनिंग के दौरान या तो वहीं नौकरी दी जाएगी या फिर कहीं और मिले इसके लिए भी सरकार प्रयास करेगी।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Application Form, Eligibility, Documents Details in Hindi

Yuva Kaushal Kamai Yojana Documents

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
  • पिछली पढाई की मार्कशीट

Eligibility

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूलनिवासी हो।
  • बेरोजगार युवाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक की पढ़ाई पूरी होना चाहिए।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Application Form Online Apply Details

अभी मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की गई है। 1 जून 2023 से एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद 1 जुलाई 2023 से योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को शुरू कर दिया जाएगा। फॉर्म भरे जाने के बाद चुने गए छात्रों को एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*