Paryavaran Pedagogy Practice Set for MP Samvida Varg 3: मध्यप्रदेश में इस समय संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा चल रही है| 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है| MP Samvida Varg 3 Exam का सिलसिला 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुका है, जोकि 26 मार्च 2021 तक जारी रहेगा| उम्मीद है कि आप सभी सिलेबस के अनुसार इस परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर रहे होंगे| यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो सिलेबस से सम्बंधित सभी विषयों का अच्छी तरह से अध्यन करना होगा| साथ ही आपको इन विषयों के अभ्यास सेट भी लगाने होंगे| इस Free Mock Test में आपसे Paryavaran Pedagogy से सम्बंधित Question पूछे गए हैं|
Paryavaran Pedagogy Practice Set में पूछे गए सभी प्रश्नों को परीक्षा में जाने से पूर्व अच्छी तरह से पढ़कर जावें| इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी और आप मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे| Environment Pedagogy Practice Set / Mock Test में सभी Important Questions को शामिल किया गया है|
Paryavaran Pedagogy Practice Set for Samvida Varg 3 Exam
Question: पृथ्वी की आकृति से संबंधित पारिस्थितिक कारकों को कहते हैं?
A. जलवायवीय
B. जैविक
C. स्थलाकृतिक
D. मृदीय
Answer- मृदीय
Question: पारिस्थितिक तंत्र की सर्वप्रथम विचारधारा दी?
A. ई.पी. ओडम
B. ए जी टैंसले
C. आर मिश्रा
D. परकिंजे
Answer- ए जी टैंसले
Question: खाद्य श्रृंखला में मनुष्य है?
A. उत्पादक
B. उपभोक्ता
C. अपघटक
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- उपभोक्ता
Question: हरे पौधे प्रकृति में हैं?
A. उपभोक्ता
B. उत्पादक
C. ए तथा बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- उत्पादक
Question: खाद्य श्रंखला प्रारंभ होती है?
A. प्राथमिक उपभोक्ता से
B. द्वितीयक उपभोक्ता से
C. अपघटक से
D. उत्पादक से
Answer- उत्पादक से
Question: जलीय वातावरण में सूक्ष्मजीवों को क्या कहते हैं?
A. परजीवी
B. प्लवक
C. मृतोपजीवी
D. सहजीवी
Answer- प्लवक
Question: वन पारिस्थितिक तंत्र में संख्या का पिरामिड होता है?
A. उल्टा
B. सीधा
C. उल्टा तथा सीधा
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- सीधा
Question: ऊर्जा का पिरामिड सदैव होगा?
A. उल्टा
B. सीधा
C. नहीं बनेगा
D. अनिश्चित बनेगा
Answer- सीधा
Question: जलीय पारिस्थितिक तंत्र या किसी अन्य पारिस्थितिक तंत्र के लिए अंतिम ऊर्जा का स्त्रोत है?
A. एटीपी
B. एडीपी
C. सूर्य का प्रकाश
D. डीएनए
Answer- सूर्य का प्रकाश
Question: घास के मैदान की खाद्य कड़ी में सर्वोच्च उपभोक्ता है?
A. शाकाहारी
B. मांसाहारी
C. शाकाहारी तथा मांसाहारी
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- मांसाहारी
Question: घास के मैदान में जीवभार का पिरामिड होगा?
A. सीधा
B. उल्टा
C. उल्टा तथा सीधा दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- सीधा
Question: निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक या मूल उत्पादक है?
A. चूहे
B. शेर
C. घास
D. सांप
Answer- घास
Question: यदि जैवमंडल में से कार्बन डाइऑक्साइड निकाल दी जाए तो सर्वप्रथम कौन से जीव प्रभावित होंगे?
A. प्राथमिक उपभोक्ता
B. द्वितीयक उपभोक्ता
C. तृतीयक उपभोक्ता
D. प्राथमिक उत्पादक
Answer- प्राथमिक उत्पादक
Question: निम्नलिखित में से किन में खाद्य श्रंखला पाई जाती है?
A. समुद्र में
B. तालाब में
C. वनों में
D. इन सभी में
Answer- इन सभी में
Free Environment Pedagogy Practice Set / Mock Test
Question: घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में खाद्य श्रंखला का सही क्रम है?
A. घास-टिड्डे-सर्प-मेंढक-बाज
B. घास-टिड्डे-मेंढक-सर्प-बाज
C. घास-मेंढक-टिड्डे-सर्प-बाज
D. बाज-सर्प-मेंढक-टिड्डे-घास
Answer- घास-टिड्डे-मेंढक-सर्प-बाज
Question: एक खाद्य श्रंखला में सर्वाधिक संख्या में होते हैं?
A. प्राथमिक उत्पादक
B. वित्तीय उत्पादक
C. अपघटक
D. तृतीयक उत्पादक
Answer- प्राथमिक उत्पादक
Question: पारिस्थितिक तंत्र में सौर ऊर्जा का संरक्षण करते हैं?
A. उत्पादक
B. उपभोक्ता
C. अपघटनकर्ता
D. यह सभी
Answer- उत्पादक
Question:खाद्य श्रंखला में भेड़िया खरगोश को खाता है तथा खरगोश घास को खाता है, तो भेड़िए का पोषक स्तर होगा?
A. प्राथमिक उपभोक्ता
B. द्वितीयक उपभोक्ता
C. प्राथमिक उत्पादक
D. द्वितीयक उत्पादक
Answer- द्वितीयक उपभोक्ता
Question: निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक मांसाहारी है?
A. खरगोश
B. गाय
C. मनुष्य
D. मेंढक
Answer- मेंढक
Question: पारिस्थितिक तंत्र के दो भाग हैं?
A. पादप और जंतु
B. घास तथा पेड़
C. जीवीय तथा अजीवीय
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- जीवीय तथा अजीवीय
Question: पारिस्थितिक तंत्र में निरंतर आवश्यकता होती है?
A. जल की
B. वायु की
C. ऊर्जा की
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- उर्जा की
Question: निम्नलिखित में कौन सी खाद श्रंखला सही है?
A. अपघटक-उपभोक्ता-उत्पादक
B. उपभोक्ता-अपघटक-उत्पादक
C. उत्पादक-उपभोक्ता-अपघटक
D. उत्पादक-अपघटक-उपभोक्ता
Answer- उत्पादक-उपभोक्ता-अपघटक
Question: द्वितीय उत्पादक कहते हैं?
A. पौधों को
B. जंतुओं को
C. पौधों तथा जंतुओं को
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- जंतुओं को
Question: खाद्य कड़ी के प्रत्येक स्तर पर उपभोक्ता, संचित ऊर्जा का कितने प्रतिशत अपने शरीर भार में रूपांतरण करता है?
A. 25%
B. 50%
C. 10%
D. 100%
Answer- 10%
Question: जैविक संतुलन पाया जाता है?
A. उत्पादक व उपभोक्ताओं में के बीच
B. उत्पादक व घटकों के बीच
C. उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटकों के बीच
D. केवल उत्पादकों के बीच
Answer- उत्पादक व उपभोक्ताओं के बीच
Question: किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में एक जाति के सदस्यों की संख्या, एक विशिष्ट समय में लगभग स्थिर रहती है| यह स्थिरता अनुरक्षित रहती है|
A. परजीवियों द्वारा
B. मनुष्यों द्वारा
C. प्राप्त भोजन द्वारा
D. शिकारियों द्वारा
Answer- प्राप्त भोजन द्वारा
Question: प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में अपघटकों के अंतर्गत आते हैं?
A. सभी सूक्ष्मजीवीय प्राणी
B. जीवाणु व कवक
C. मांसाहारी, कवक व जीवाणु
D. उपरोक्त सभी
Answer- जीवाणु व कवक
Question: पादप प्लवक होते हैं?
A. स्वपोषी
B. परपोषी
C. अपघटक
D. रसायनपोषी
Answer- स्वपोषी
Question: समुदाय के अंतर्गत आते हैं?
A. एक विशेष आवास में रहने वाले जीवधारी
B. एक ही जाति के सदस्यों का समूह
C. केवल स्वपोषी
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- एक विशेष आवास में रहने वाले जीवधारी
Question: निम्न के बीच कोई अंतर नहीं है
A. पोषण स्तर I तथा शाकाहारी
B. प्राथमिक उपभोक्ता एवं शाकाहारी
C. प्राथमिक मांसाहारी और पोषण स्तर II
D. द्वितीयक उपभोक्ता और शाकाहारी
Answer- प्राथमिक उपभोक्ता एवं शाकाहारी