Harnaaz Sandhu Facts / Biography in Hindi । मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

Harnaaz Sandhu Facts / Biography in Hindi: मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीत कर अपने देश को गौरवान्वित किया। चंडीगढ़ के पास एक गांव में रहने वाली हरनाज संधू ने भारत को 21 के लम्बे इंतजार के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में आयोजित हुआ था। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर चुकी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू कौन हैं, आइए उनसे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानते हैं।

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Facts / Biography in Hindi

  • मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू पंजाब के गुरदासपुर के गांव की रहने वाली हैं।
  • बाद में उनका परिवार चंडीगढ़ के पास खरड़ में लांडरां रोड पर शिवालिक सिटी में मोना पैराडाइज अपार्टमेंट में रहता है।
  • मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के पिता रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं।
  • उनकी मां डॉ. रविंदर कौर महिला रोग विशेषज्ञ हैं, उनका एक भाई भी है।
  • मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से ली।
  • उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन चंडीगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से किया।
  • मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू मॉडलिंग करती हैं, उन्हें तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य करना भी पसंद है।
  • वे पंजाबी फिल्म से सपना डेब्यू भी कर चुकी हैं, हरनाज संधू ने अपनी दोनों पंजाबी फिल्म ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं। ये दोनों फिल्में साल 2022 में रिलीज़ होगी।
  • 21 वर्ष क उम्र में हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता।
  • मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली वे भारत की तीसरी महिला हैं। उनसे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने और साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
  • मिस यूनिवर्स 2021 कार्यक्रम का आयोजन इजरायल में किया गया था।
  • टॉप 3 में हरनाज संधू की टक्कर साउथ अफ्रीका और पराग्वे देशों की महिलाओं से हुई थी। इन्हें पीछे छोड़े हुए हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब दिलाया।
  • इससे पहले साल 2017 में हरनाज संधू ने मिस फिरोजपुर का खिताब जीता था।
  • साल 2018 में मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया चुनी गई थीं।
  • मिस इंडिया पंजाब 2019 में वे टॉप 12 में जगह बनाने में कामयाब हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*