Lampi Virus Anudan Yojana: पशुपालक पाएं 40 हजार रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया

Lampi Virus Anudan Yojana 2023: लम्पी वायरस सहायता योजना राजस्थान राज्य की योजना है। साल 2022 में आए लम्पी वायरस से कई दुधारू पशुओं की मौत हो गयी थी। पशुपालक को काफी नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान सरकार ने लम्पी वायरस सहायता योजना को शुरू किया। आइए योजना की अन्य जानकारी जैसे पात्रता, लाभ, आवेदन सम्बंधित जानकारी के बारे में जानते हैं।

लम्पी वायरस सहायता योजना क्या है?

राजस्थान बजट 2023 के दौरान लम्पी वायरस सहायता योजना की घोषणा की गयी थी। लम्पी वायरस ने कई दुधारू पशुओं की जान ली थी, जिससे पशुपालक को बहुत हानि हुई थी। इस योजना की मदद से नुकसान झेलने वाले पशुपालकों को प्रति पशु 40,000/- रुपए दिए जाएंगे। राजस्थान में लम्पी वायरस से सबसे अधिक पशुओं जान गयी थी। यदि एक पशुपलक की 3 से 4 गायों की मौत लम्पी वायरस से हुई है तो उसे राजस्थान सरकार प्रति गाय 40-40 हजार का मुआवजा देगी।

Lampi Virus Anudan Yojana Eligibility, Application Form, Documents Details in Hindi

योजना का उद्देश्य

लम्पी वायरस सहायता योजना का उद्देश्य ऐसे पशुपालकों को आर्थिक मदद देना है, जिनकी गायों की मौत लम्पी वायरस की वजह से हुई थी। इन पशुपालकों को योजना की मदद से प्रति पशु 40,000/- रुपए मिलेंगे। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर पात्रता रखने वाले पशुपालक योजना का लाभ ले सकते हैं।

Lampi Virus Anudan Yojana Documents

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी (Bank Account Details)
  • चिरंजीवी पंजीयन

लम्पी सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया

  • यदि आप लम्पी सहायता योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म की पीडीएफ़ डाउनलोड (Application Form PDF) कर इसका प्रिंट आउट निकलवा लें। आवेदन फॉर्म में जानकारी भरें व् इसे जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी पशु चिकित्सालय में जमा कर दें। ध्यान रहे आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले जरूरी अधिकारीयों के हस्ताक्षर अवश्य करवा लें। साथ ही आवेदन करने से पहले अपने बैंक खाते को आधर कार्ड व जन आधार कार्ड से लिंक भी करवा लें।

Application Form PDF Download Link

आवेदन फॉर्म जमा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में जाकर पूछ सकते हैं। यहाँ आपको लम्पी सहायता योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*