Happy New Year 2023 Wishes in Hindi: अपनों को दें आने वाले नए वर्ष की बधाई…

Happy New Year 2023 Messages, Wishes, Quotes, Status: समय कब गुजर जाता है, पता भी नहीं चलता| बीते समय के साथ लोगों’ की कुछ बुरी यादें जुड़ी होती हैं, तो कुछ अच्छी, जिन्हें वे याद करते रहते हैं| अच्छी यादें चेहरे पर मुस्कान लेकर आती हैं, तो वहीँ बुरी यादें हमारे तनाव का कारण बनती हैं| वर्ष 2022 गुजरने को है, बीते वर्ष से आप सभी की अच्छी व बुरी आदतें जुड़ी होंगी| हम कामना करते हैं कि आप अच्छी यादों को संजो कर रखें और बुरी यादों को भूल कर नए वर्ष 2022 का स्वागत ख़ुशी के साथ करें| साथ ही अपने मित्र व संबंधियों को भी Happy New Year 2023 Wishes in Hindi, Messages, Quotes, Status, SMS, भेजकर नए साल की बधाई दें| नीचे दिए गए नए वर्ष 2023 के संदेशों के माध्यम से आप अपने परिजनों एवं मित्रों को नए वर्ष की बधाई दे सकते हैं|

Happy New Year 2023 Wishes in Hindi

New Year Greeting Cards 2023

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं…Happy New Year 2023

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो!

एक खूबसूरती, एक ताजगी
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
नया साल मुबारक हो 2023

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Best Wishes in Hindi

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला। Happy New Year 2023

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम,
चारो तरफ नए साल की खुशियां हैं छाई
नए साल 2023 की बहुत-बहुत बधाई

Leave a comment