Happy New Year 2023 Shayari: नया साल 2023 हर कोई खुशियों के साथ शुरू करना चाहता है| साल 2022 कब हमारे सामने से गुजर गया पता भी नहीं चला| कुछ लोगों के लिए पिछला साल खुशियाँ और तरक्की लेकर आया तो कुछ लोगों के लिए कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई| हम यही उम्मीद करते हैं कि जो भी आप साल 2022 में हासिल नहीं कर पाएं हो वह आप साल 2023 में जरूर करें| अच्छी यादों को साथ लेकर व बुरी यादों को भूल कर नए साल 2023 का स्वागत ख़ुशी के साथ करें|
हर कोई नए वर्ष के मौके पर अपने ख़ास को Happy New Year 2023 Wishes in Hindi, Messages, Quotes, Status, SMS, भेजकर नए साल की बधाई देना चाहता है| लेकिन शायरी भेजकर नए साल की शुभकामना देने की बात अलग ही होती है| नए साल की शायरी (Shayari) भेजकर आप अपनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हो|

Happy New Year 2023 Shayari In Hindi
एक साल गया…एक साल नया है आने को
पर समय का अब भी होश नहीं इस दीवाने को
नव वर्ष 2023 की बधाई
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है…
Wish You Happy New Year 2023
कभी हसाती है तो कभी रूलाती है,
ये जिंन्दगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं।
Happy New Year in Advanced 2023
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नया साल 2023 की हार्दिक शुभकामना
हर तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मिठाई और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
यह साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
यह साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं,
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए…
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।
नए साल की शायरी 2023
शाखों पर सजते नए पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती, चारो तरफ बहार..
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार..
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार..
एक खूबसूरती, एक ताज़गी, एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास। एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
नए साल 2023 की हार्दिक बधाई
चाय पीते-पीते ख्याल आ गया,
आगे मुड़कर देखो नया साल आ गया,
नए साल की हार्दिक बधाई
न्यू ईयर को दिल से मनाएं
अन्दर की अच्छाई को जगाएं
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान
उन तक न्यू ईयर की हर ख़ुशी पहुंचाएं
2023 नव वर्ष की शुभकामनायें
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
नए साल की बहुत-बहुत बधाई
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ
Happy New Year 2023
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाए,
बस ये दुआ हैं हमारी, जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाए।