Emmy Awards 2021 GK Questions: साल 2021 के एमी अवार्ड्स की घोषणा 23 नवम्बर को आयोजित समारोह में की गई| इस बार मनोरंजन क्षेत्र की 16 कैटेगिरी के अंतर्गत अवार्ड्स को वितरित किया गया| एमी अवार्ड्स में दुनिया के बेहतर कलाकारों, फिल्मों, वेब सीरीज को अवार्ड दिया जाता है| वर्ष 2021 के लिए भारतीय कलाकारों के नाम को भी नॉमिनेट किया गया| यदि आप सरकारी परीक्षा जैसे UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो एमी अवार्ड्स 2021 सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपसे जरूर पूछे जाएंगे| नीचे आपको Emmy Awards 2021 के Current Affaire 2021 GK Questions दिए गए हैं, जोकि आगामी सरकारी परीक्षा के प्रश्न-पत्र में पूछे जा सकते हैं|
Emmy Awards 2021 GK Questions and Answers in Hindi
Question: एमी अवार्ड्स 2021 का आयोजन कहाँ किया गया?
A. मेक्सिको
B. पेरिस
C. न्यूयॉर्क
D. न्यू जर्सी
Answer- न्यूयॉर्क
Question: एमी अवार्ड्स 2021 में किस भारतीय अभिनेता को बेस्ट ऐक्टर का नॉमिनेशन मिला था?
A. मनोज बाजपेयी
B. केके मेनन
C. अनुपम खेर
D. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Answer- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Question: किस भारतीय कॉमेडियन के कॉमेडी शो को कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था?
A. कपिल शर्मा
B. वीर दास
C. मनीष पॉल
D. जॉनी लीवर
Answer- वीर दास
Question: एमी अवार्ड्स 2021 में किस भारतीय अभिनेत्री की वेब सीरीज को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
A. कियारा आडवानी
B. स्वरा भास्कर
C. दिव्या दत्ता
D. सुष्मिता सेन
Answer- सुष्मिता सेन
Question: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एमी अवार्ड्स 2021 में किस फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का नॉमिनेशन मिला था?
A. रात अकेली है
B. मंटो
C. सीरियस मैन
D. ठाकरे
Answer- सीरियस मैन
Question: एमी अवार्ड्स 2021 में सुष्मिता सेन की किस वेब सीरीज को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
A. आर्या
B. द फेमिली मैन
C. असुर
D. मिर्जापुर
Answer- आर्या
Question: वीर दास के किस कॉमेडी शो को एमी अवार्ड्स 2021 में कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था?
A. वीर दास नाइट्स
B. कॉमेडी नाइट्स विथ वीर दास
C. कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फॉर इंडिया’
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फॉर इंडिया’
Question: एमी अवार्ड्स 2021 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 किस ड्रामा ने जीता?
A. देयर शी गोज सीजन 2
B. आर्या
C. तेहरान
D. ईआई प्रेसिडेंट
Answer- तेहरान
Question: एमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट कॉमेडी कैटेगिरी के लिए किस कॉमेडी ड्रामा ने अवार्ड जीता?
A. कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फॉर इंडिया’
B. कॉल माय एजेंट सीजन 4
C. कैम्पेन प्रोमिस
D. मदर लैंड: किस्मस स्पेशल
Answer- कॉल माय एजेंट सीजन 4
Question: एमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड किस अभिनेता ने जीता?
A. डेविड टेन्नंट
B. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
C. रॉय निक
D. क्रिश्चियन टैपन
Answer- डेविड टेन्नंट
Question: डेविड टेन्नंट को किस शो के लिए बेस्ट ऐक्टर का एमी अवॉर्ड 2021 मिला?
A. कॉल माय एजेंट सीजन 4
B. कैम्पेन प्रोमिस
C. मदर लैंड: किस्मस स्पेशल
D. डेस
Answer- डेस