Child Development and Pedagogy Objective Questions with Answers in Hindi | Download PDF

Child Development and Pedagogy Objective Questions with Answers in Hindi: हर वर्ष सीटीईटी व राज्य स्तर की शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवार शामिल होते हैं। Child Development and Pedagogy विषय  हर शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है| यह MCQ/Quiz बाल विकास व शिक्षाशास्त्र पर आधारित है| Child Development and Pedagogy Quiz in Hindi को महत्वपूर्ण Questions के साथ तैयार किया गया है| इन प्रश्नों की मदद से आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं| MCQ/Quiz में उन प्रश्नों को भी शामिल किया गया है, जोकि पिछली कुछ परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं|

Child Development and Pedagogy Questions with Answers in Hindi

Question: पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए?

  • छात्र केंद्रित
  • विद्यालय केंद्रित
  • शिक्षक केंद्रित
  • इनमें से कोई नहीं

Answer- छात्र केंद्रित

Question: वैज्ञानिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए?

  • विद्यालय केंद्रित
  • शिक्षक केंद्रित
  • कार्य एवं अनुभव केंद्रित
  • इनमें से कोई नहीं

Answer- कार्य एवं अनुभव केंद्रित

Question: आर्थिक प्रगति के उद्देश्य के लिए निम्नलिखित में से किसे पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाना चाहिए?

  • नैतिक शिक्षा
  • व्यवसायिक शिक्षा
  • सामाजिक शिक्षा
  • इनमें से कोई नहीं

Answer- व्यवसायिक शिक्षा

Question: पाठ्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति किसके द्वारा संभव नहीं है?

  • शिक्षक की आर्थिक स्थिति
  • अभिभावक
  • विद्यालय
  • शिक्षक

Answer- शिक्षक की आर्थिक स्थिति

Question: पाठ्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में निम्नलिखित में से कौन सहायक नहीं हो सकता?

  • विद्यालय भवन
  • खेल का मैदान
  • विद्यालय
  • शिक्षक का व्यवहार

Answer- विद्यालय भवन

Question: पाठ्यक्रम विकास का आयाम है?

  • अनुभव आयाम
  • अनुदेशन आयाम
  • पाठ्यवस्तु आयाम
  • यह सभी

Answer- यह सभी

Question: किस दार्शनिक आधार पर निर्मित पाठ्यक्रम अनुभव केंद्रित होता है?

  • प्रयोजनवाद
  • आदर्शवाद
  • प्रकृतिवाद
  • यथार्थवाद

Answer- प्रयोजनवाद

Question: पाठ्यक्रम विकास को प्रभावित करने वाला घटक है?

  • परीक्षा प्रणाली
  • समाज एवं परिवेश
  • अध्ययन समिति
  • यह सभी

Answer- यह सभी

Question: किस दार्शनिक आधार पर निर्मित पाठ्यक्रम छात्र केंद्रित होता है?

  • आदर्शवाद
  • प्रकृतिवाद
  • यथार्थवाद
  • प्रयोजनवाद

Answer- प्रकृतिवाद

Question: प्राथमिक कक्षा के शिक्षक के लिए निम्नलिखित में से किस का ज्ञान होना सर्वाधिक आवश्यक है?

  • बाल मनोविज्ञान
  • शिक्षा दर्शन
  • स्वास्थ्य विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान

Answer- बाल मनोविज्ञान

Question: निम्नलिखित में से किसे बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत शामिल नहीं किया जा सकता है?

  • बाल कल्याण
  • मनोविश्लेषण
  • मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान
  • शिक्षा दर्शन

Answer- शिक्षा दर्शन

Question: बालकों के स्वभाव को समझने के लिए शिक्षकों को निम्नलिखित में से किस का अध्ययन करना चाहिए?

  • बाल मनोविज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • भूगोल
  • प्राकृतिक विज्ञान

Answer- बाल मनोविज्ञान

Question: बाल मनोविज्ञान में अध्ययन किया जाता है?

  • बालक के जन्म से लेकर बाल्यावस्था तक का
  • बालक के जन्म के पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का
  • बालक के जन्म से लेकर प्रोडक्ट्स था तक का
  • बालक के जन्म से लेकर युवावस्था तक का

Answer- बालक के जन्म के पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का

Question: बाल मनोविज्ञान का अध्ययन निम्नलिखित में से किस के लिए सर्वाधिक आवश्यक है?

  • माध्यमिक शिक्षक के लिए
  • विश्वविद्यालय के शिक्षक के लिए
  • प्राथमिक शिक्षक के लिए
  • उपरोक्त सभी के लिए

Answer- प्राथमिक शिक्षक के लिए

Child Development and Pedagogy Objective Questions with Answers in Hindi

Question: निम्नलिखित में से किसे बाल मनोविज्ञान की उपयोगिता के अंतर्गत नहीं रखा जा सकता है?

  • बालक के भविष्य के बारे में पूर्व कथन में सहायक
  • बालक निर्देशन में सहायक
  • शिक्षक की आर्थिक प्रगति में सहायक
  • बालकों के व्यक्तित्व विकास को समझने में उपयोगी

Answer- शिक्षक की आर्थिक प्रगति में सहायक

Question: निम्नलिखित में से किसे बाल मनोविज्ञान की उपयोगिता के अंतर्गत रखा जा सकता है?

  • माता-पिता की आर्थिक प्रगति में सहायक
  • बालक की आर्थिक प्रगति में सहायक
  • शिक्षक की आर्थिक प्रगति में सहायक
  • बालक के व्यक्तित्व विकास में सहायक

Answer- बालक के व्यक्तित्व विकास में सहायक

Question: निम्नलिखित में से किसका प्रभाव बालक के विकास पर पड़ता है?

  • परिवार
  • समाज
  • विद्यालय
  • यह सभी

Answer- यह सभी

Question: निम्नलिखित में से किसे बाल अपराध की श्रेणी में रखा जा सकता है?

  • चोरी करना
  • पढ़ने में अरुचि होना
  • खेलकूद में मन ना लगाना
  • इनमें से कोई नहीं

Answer- चोरी करना

Question: बालक के व्यवहार के अध्ययन की निम्नलिखित में से किस विधि में वास्तविक व्यवहार का निरीक्षण संभव नहीं होता?

  • निरीक्षण विधि
  • प्रश्नावली विधि
  • प्रयोगात्मक विधि
  • यह सभी

Answer- प्रश्नावली विधि

Question: बालक के व्यवहार में परिवर्तन के लिए किस व्यवहार अध्ययन की किस विधि का सहारा लिया जाता है?

  • साक्षात्कार विधि
  • प्रश्नावली विधि
  • उपचारात्मक विधि
  • प्रयोगात्मक विधि

Answer- उपचारात्मक विधि

Question: बालक के व्यवहार के अध्ययन की निम्नलिखित में से किस विधि में बालक के माता-पिता, भाई-बहन एवं शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की जाती है?

  • वैयक्तिक इतिहास विधि
  • निरीक्षण विधि
  • प्रश्नावली विधि
  • साक्षात्कार विधि

Answer- वैयक्तिक इतिहास विधि

Question: वैयक्तिक इतिहास विधि के जरिए निम्नलिखित में से किस प्रकार के बालकों का व्यक्तिगत अध्ययन किया जाता है?

  • पिछड़े बालक
  • प्रतिभाशाली बालक
  • अपराधी बालक
  • यह सभी

Answer- यह सभी

Question: बालक के सामाजिकता का परीक्षण किस विधि द्वारा किया जाता है?

  • उपचारात्मक विधि
  • समाजमिती विधि
  • साक्षात्कार विधि
  • प्रयोगात्मक विधि

Answer- समाजमिती विधि

Question: बाल अपराध का कारण निम्नलिखित में से कौन सा हो सकता है?

  • पारिवारिक
  • सामाजिक
  • शारीरिक
  • यह सभी

Answer- यह सभी

Question: बालक की रुचि विद्यालय में बढ़ाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

  • विद्यालय का वातावरण बालक के अनुकूल किया जाना चाहिए
  • बालक को विद्यालय में रोक कर रखा जाना चाहिए
  • बालक के माता-पिता को विद्यालय आने से रोका जाना चाहिए
  • उपरोक्त सभी

Answer- विद्यालय का वातावरण बालक के अनुकूल किया जाना चाहिए

Question: निम्नलिखित में से बाल अपराध की श्रेणी में रखा जा सकता है?

  • माता-पिता की बात ना मानना
  • गंदी भाषा का प्रयोग करना
  • आवारागर्दी करना
  • उपरोक्त सभी

Answer- उपरोक्त सभी

Question: बाल अपराध की रोकथाम के लिए माता-पिता को क्या करना चाहिए?

  • बच्चों को डांटना चाहिए
  • बच्चों से सहानुभूति पूर्ण एवं सकारात्मक व्यवहार करना चाहिए
  • बच्चों को पीटना चाहिए
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- बच्चों से सहानुभूति पूर्ण एवं सकारात्मक व्यवहार करना चाहिए

Question: बाल अपराधियों को सुधारने के लिए किस की सहायता लेनी चाहिए?

  • अपराधियों
  • शिक्षकों
  • मनोचिकित्सक
  • यह सभी

Answer- मनोचिकित्सक

Question: बाल्यावस्था में निम्नलिखित में से किस में बालक की रूचि होती है?

  • अपने नाम में
  • अपने वस्त्र में
  • विद्यालय में
  • इन सभी में

Answer- इन सभी में

Question: शिक्षा मनोविज्ञान वर्तमान में अपनी किस अवस्था में है?

  • अर्ध विकसित अवस्था
  • शैशवावस्था
  • पूर्ण विकसित अवस्था
  • इनमें से कोई नहीं

Answer- शैशवावस्था

Leave a comment