Bihar Police SI (Daroga) Previous Year Question Paper Download PDF in Hindi: यदि आप बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Bihar Police SI Exam 2021) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पुराने पेपर (Old Question Papers) पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। अगर आप Bihar Daroga (Sub Inspector) Previous Year Question Paper की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी यह तलाश हमारी इस पोस्ट के साथ पूरी ही जाएगी। हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आप बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Bihar Police Sub Inspector) के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous Year Question Paper) को PDF फोर्मेट के साथ Download कर सकते हैं। यदि आप बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का प्रथम पड़ाव यानी की प्रीलिम्स (Prelims) पास करना चाहते हैं तो आप बिहार एसआई प्रीवियस क्वेश्चन पेपर (Old Papers) से अपनी तैयारी को मजबूत कर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi Download करने की लिंक मिल जाएगी, जिससे आप आसानी से PDF को अपने स्मार्ट फोन या अन्य डिवाइस में Download कर सकते हैं।
Bihar Police SI (Daroga) Previous Year Question Paper PDF Download, Exam Pattarn and Other detail
Organization | Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) |
Post Name | Sub-Inspector (SI) |
Article About | Previous Year Papers |
Number Of Posts | 2213 |
Job Location | Bihar |
Official Website | bpssc.bih.nic.in |
Bihar Police SI (Daroga) Exam Pattarn 2021 | Pre and Main Exam Details in Hindi
बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (BPSSC) द्वारा समय-समय पर बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Bihar Police SI Exam 2021) को आयोजित किया जाता है। परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है, जिसमें दो चरणों में लिखित परीक्षा शामिल हैं। परीक्षा के ये 3 चरण हैं – लिखित प्रारंभिक परीक्षा (Premils), लिखित मुख्य परीक्षा (Mains), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)। प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं हेतु परीक्षा पैटर्न (Bihar Police SI (Daroga) Exam Pattarn 2021) अलग-अलग होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न (Objective Questions) पूछे जाते हैं।
Bihar Sub Inspector (Daroga) Pre Exam 2021 Details
Bihar SI Exam Prelims Time Duration 2021- इसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा जाता है। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसे 120 मिनट (2 घंटे) की समय सीमा में हल करना होता है।
बिहार एसआई प्रीवियस क्वेश्चन पेपर
Bihar SI Exam Prelims Qualifying Marks- प्रारंभिक परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक 30% हासिल करना अनिवार्य होता है। परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.2 अंक कम कर दिया जाता है।
Bihar Sub Inspector (Daroga) Mains Exam 2021 Details
वहीँ मुख्य परीक्षा की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं, जोकि सामान्य हिंदी और जनरल स्टडीज का है। सामान्य हिंदी का पेपर क्वालीफाइंग के लिए होता है, यह पास करने के लिए केवल 30% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसमें भी गलत उत्तर देने के लिए निगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.2 अंक कम कर दिया जाता है। 400 अंकों के दोनों प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे हल करने के लिए 4 घंटे की समय सीमा दी जाती है।
Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF Download Details
जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार की परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस व उसके पुराने पेपर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी के लिए भी सिलेबस और पिछले कुछ वर्षों के पुराने पेपर्स महत्वपूर्ण हैं। पुराने पेपर्स का ध्यानपूर्वक अध्ययन और इनका निरंतर अभ्यास आप परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इससे आप पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठाकर बिना किसी कठिनाई के प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं।
Bihar Police SI (Daroga) Old Papers / Previous Year Question Paper Download PDF
बिहार दरोगा परीक्षा प्री-मैंस के क्वेश्चन पेपर (बिहार सब इंस्पेक्टर पुराने पेपर) इस पोस्ट में दिए गए हैं। बिहार पुलिस SI टेस्ट पेपर और बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF लिखित परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो सकता हैं। Bihar SI Question Paper in Hindi PDF download करके आप इसका अध्यन कर सकते हैं और परीक्षा प्रारूप से अवगत हो सकते हैं। लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक जानना चाहते हैं तो बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2019 PDF और Bihar SI Question Paper 2020 PDF Download कर सकते हैं।
Bihar Daroga Previous Year Question Paper Download PDF From Official Website – Click Here